
आगरा में बुधवार को गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ घर-घर में गणपति की स्थापना होगी। बाजार में मंगलवार को गणपति के भक्तों ने जमकर प्रतिमाओं की खरीदारी की। गणपति को सजाने के लिए लोगों ने साज सज्जा का सामान भी खरीदा। इसके अलावा बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस की अपेक्षा मिट्टी के गणपति की डिमांड सबसे ज्यादा रही।