{“_id”:”670ad269b1796f16eb01cae6″,”slug”:”preparations-for-nipun-assessment-test-in-full-swing-jhansi-news-c-131-1-sjhs1012-122380-2024-10-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: निपुण असेसमेंट टेस्ट कराने की तैयारी तेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सरल एप के माध्यम से होने वाले निपुण असेसमेंट टेस्ट कराने की रूपरेखा बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग जुटा है। 20 व 21 नवंबर को यह परीक्षा आयोजित होनी है। एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगे।
1357 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय में 1.39 लाख छात्र-छात्राएं हैं। बच्चों के सीखने की क्षमता आसान बनाने के लिए निपुण भारत मिशन चल रहा है। छात्र-छात्राओं को विषय सामग्री के जरिये शिक्षण कार्य कराया जाता है। विद्यालयों को निपुण लक्ष्य हासिल करने की समय सीमा भी निर्धारित की जाती है। एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर को परखने के लिए सरल एप के जरिये निपुण मूल्यांकन कराया जाता है। 20 नवंबर को कक्षा एक से तीन और 21 नवंबर को चार से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का यह टेस्ट कराया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि निपुण टेस्ट कराने के लिए प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं।