loader

Preparations tested by fire mock drill at the airport



Trending Videos

लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार को फायर मॉकड्रिल हुई। इसमें ईंधन लेकर जा रहा टैंकर डिपो में अनलोडिंग के दौरान आग का शिकार हो गया। आनन-फानन एयरपोर्ट फायर स्टेशन के अतिरिक्त पुलिस, एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। मॉकड्रिल हाल ही में नागरिक उड्डयन भवन के लाउंज में लगी आग के बाद कराई गई, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर विराम लगाया जा सके। मॉकड्रिल में एचपीसीएल, इंडियन आयल, सीआईएसएफ व सरोजिनीनगर अग्निशमन स्टेशन आदि कई सरकारी संस्थान के कर्मी शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *