{“_id”:”679a945584d5bb938f09034f”,”slug”:”preparations-tested-by-fire-mock-drill-at-the-airport-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1055314-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: एयरपोर्ट पर फायर मॉकड्रिल कर परखी तैयारियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार को फायर मॉकड्रिल हुई। इसमें ईंधन लेकर जा रहा टैंकर डिपो में अनलोडिंग के दौरान आग का शिकार हो गया। आनन-फानन एयरपोर्ट फायर स्टेशन के अतिरिक्त पुलिस, एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। मॉकड्रिल हाल ही में नागरिक उड्डयन भवन के लाउंज में लगी आग के बाद कराई गई, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर विराम लगाया जा सके। मॉकड्रिल में एचपीसीएल, इंडियन आयल, सीआईएसएफ व सरोजिनीनगर अग्निशमन स्टेशन आदि कई सरकारी संस्थान के कर्मी शामिल रहे।