अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Mon, 08 Sep 2025 09:38 AM IST

पर्यटन विभाग दिल्ली से दुधवा के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग जल्द ही केंद्र को प्रस्ताव भेजेगा।


Preparations to start air service from Delhi to Dudhwa

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


देश-विदेश के पर्यटकों को ईको टूरिज्म की ओर आकर्षित करने में जुटा पर्यटन विभाग जल्द ही पर्यटकों की सुविधा के लिए दिल्ली से दुधवा के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सकारात्मक वार्ता हुई है।

loader

Trending Videos

पिछले साल नवंबर में लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए शुरू की गई हवाई सेवा सवारियों की कमी के कारण बंद हो गई थी। ऐसे में अब इसे नए रूट से चलाने की तैयारी है। इसके लिए पर्यटन विभाग जल्द ही केंद्र को प्रस्ताव भेजेगा।

ये भी पढ़ें – यूपी: दिवाली से पहले मिलेगा प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ, वेतन से नहीं कटेगा एक भी पैसा



ये भी पढ़ें – यूपी: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, 11 सितंबर तक धूप और उमस करेगी परेशान; पर अभी कई नदियां बाढ़ से उफान पर

पर्यटन विभाग की कोशिश है कि दुधवा में 15 नवंबर से शुरू होने वाले सत्र का शुभारंभ नई दिल्ली से हवाई सेवा शुरू करके किया जाए। इसका किराया करीब पांच हजार रुपये होगा। इसके लिए कंपनी के चयन की प्रक्रिया चल रही है। नई दिल्ली से दुधवा की दूरी करीब 430 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से आने पर पर्यटकों को अभी नौ घंटे से ज्यादा का समय लगता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *