Presentation of Panch Vadya in the court of Maa Annapurna South Indian artists seen doing Sadhana

मां अन्नपूर्णा के दरबार में वाद्य यंत्र की प्रस्तुती
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


दक्षिण भारतीय कलाकारों का एक दल वाराणसी में संगीत साधना कर रहा है मां अन्नपूर्णा के दरबार में इन्होंने अपने वाद्य यंत्र की प्रस्तुती दी और सबका मन मोह लिया। बताते चलें कि पिछले दिनों बाबा श्री काशी विश्वनाथ के धाम में भी इन्होंने वाद्य यंत्र बजाया था अब इस प्रस्तुती के बाद इनकी साधना को नया रूप मिला है।

Trending Videos

केरल से 15 सदस्यीय लोग इस दल में शामिल हुए हैं और काशी चूंकि महादेव की नगरी है और ये कहा जाता है कि इनका एक रूप नटराज का भी है। मान्यता है कि इस धरती पर की गई साधना साधक को अमरता का वरदान देती है लिहाजा पहले बाबा और फिर मां के दरबार में कला का प्रदर्शन किया गया। वाद्य यंत्रों पर गौर करें तो इसमें शंख, घंटा, ढोल, और नगाड़े शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *