
नवजात शिशु (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : freepik.com
विस्तार
दिल्ली में एक दुकान पर काम करने वाले हलवाई ने सराय काले खां बस स्टैंड से छह महीने के बच्चे को अगवा किया। उसे फतेहाबाद लाकर 90 हजार रुपये में एक हॉस्पिटल में बेच दिया। दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात को दबिश देकर पिनाहट से आरोपी हलवाई को गिरफ्तार किया है। हॉस्पिटल से बच्चे को बरामद किया गया है। पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक, चिकित्सक सहित सात लोगों को पकड़ा है। टीम बच्चे सहित आरोपियों को दिल्ली ले गई है।
