{“_id”:”687b421c859b102ef0069713″,”slug”:”price-of-dry-fruits-increased-in-aligarh-2025-07-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh Market: त्योहार से पहले महंगाई की मार, दोगुने हुए किशमिश और गोले के दाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नवीन कुमार शर्मा, अमर उजाला, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 19 Jul 2025 12:28 PM IST
थोक व्यापारियों ने बताया कि किशमिश के रेट करीब एक महीने पहले 200 से 230 रुपये किलो थे, अब 500 के पार पहुंच गए हैं। इसी तरह गोला के रेट भी 200 रुपये किलो से बढ़कर 350 के पार पहुंच गए हैं।
बाजार में एक दुकान पर रखे मेवा – फोटो : संवाद
विस्तार
रक्षाबंधन व जन्माष्टमी से पहले किशमिश और गोला (गिरी) के दाम बढ़ गए हैं। बीते एक महीने में दोनों के भाव में दोगुना उछाल आया है। त्योहार से पहले बढ़े मेवा के भाव लोगों की जेब पर असर डालेंगे।
Trending Videos
अगस्त के पहले सप्ताह में रक्षाबंधन और दूसरे में जन्माष्टमी है। ऐस में फुटकर विक्रेता अपने आर्डर थोक दुकानदारों को बुक करा रहे हैं। थोक व्यापारियों ने बताया कि किशमिश के रेट करीब एक महीने पहले 200 से 230 रुपये किलो थे, अब 500 के पार पहुंच गए हैं। इसी तरह गोला के रेट भी 200 रुपये किलो से बढ़कर 350 के पार पहुंच गए हैं।
एक महीने में मेवा के भाव में उछाल आया है। किसमें व गोला के रेट दोगुने हो गए हैं। अन्य मेवा के भाव में भी हल्का-फुल्का उछाल आया है। – राजा मयंक सहपऊ, थोक किराना व्यापारी।
मेवा पर करीब एक माह से रेट बढ़े हुए हैं। किशमिश और गोला के भाव सबसे अधिक बढ़े हैं, जिन व्यापारियों ने पहले से स्टॉक कर रखा है, वह त्योहार पर काफी फायदा उठाएंगे। – अतुल वार्ष्णेय, थोक किराना व्यापारी।