{“_id”:”6793e8848c8301e9900bce9e”,”slug”:”prime-minister-will-honor-500-asha-workers-on-january-26-rachana-rackwar-is-the-only-one-from-jhansi-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-480937-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: प्रधानमंत्री 26 जनवरी को करेंगे 500 आशा वर्कर को सम्मानित, रचना रैकवार झांसी से एक मात्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। ज्यादा गर्भवती महिलाओं व अन्य लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अव्वल आशा वर्कर रचना रैकवार को प्रधानमंत्री 26 जनवरी को सम्मानित करेंगे। शुक्रवार की रात वह दिल्ली जाने के लिए रवाना हो गई।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिमराहा ब्लॉक बड़ागांव के सिगर्रा की आशा वर्कर रचना ने अपने 40 माह के हर टारगेट में जिले में अव्वल स्थान पाया। इन्होंने दिन-रात एक करके सर्वाधिक गर्भवती महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाते हुए सफल प्रसव कराने तक में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं, हर लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया। केंद्र स्तर से किए गए आंकलन में प्रदेश की 500 आशा वर्कर्स को चुना गया है, जिनमें झांसी की एक मात्र रचना रैकवार हैं। शुक्रवार की दोपहर सीएमओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया गया। सीएमओ डाॅ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि आशा वर्कर ने जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें 26 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको सम्मानित करेंगे। ब्यूरो