principal of nursing college committed suicide by jumping in front of train in varanasi

सुष्मिता सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी जिले में तरना ओवरब्रिज के नीचे सोमवार की शाम सुल्तानपुर पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद कर एक नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल ने जान दे दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर शिवपुर रेलवे स्टेशन से आई जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस प्रिंसिपल के दोनों मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में ली है। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

Trending Videos

ये है पूरा मामला

सरायतक्की, बाबतपुर स्थित वाराणसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सुष्मिता सिंह (30) प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थीं। सुष्मिता सिंह की ससुराल जौनपुर के चंदवक में है। उनका मायका आजमगढ़ के दौलताबाद में है। सुष्मिता अपनी आठ वर्षीय बेटी के साथ शिवपुर स्थित चंद्राग्रीन अपार्टमेंट में किराये पर रहती थीं। उनके पति सौरभ सिंह सिक्किम में केमिस्ट हैं। 

ट्रेन देखते ही कूद गई महिला

स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम लगभग छह बजे महिला मोबाइल फोन से बात करते हुए जा रही थीं। ट्रेन को देखते ही उसके सामने कूद गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस उन्हें समीप के एक निजी अस्पताल में ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जीआरपी की सूचना पर आए परिजनों ने बताया कि सुष्मिता की ननद खुशहाल नगर में रहती हैं। जल्द ही सुष्मिता के भांजे की शादी होने वाली हैं। सभी उसी की तैयारी में लगे हैं। सुष्मिता फॉर्म भरने की बात कह कर घर से निकली थीं। उनकी सास शांति सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *