अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद

Updated Tue, 16 Sep 2025 09:27 PM IST

Ballia Crime News: बलिया जिले में तीन नकाबपोश बदमाशों ने प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी। सोने की चेन लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। 


Principal shot dead in Ballia for opposing robbery of gold chain in ballia

छानबीन कर रही पुलिस
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


देवरिया से पढ़ाकर मंगलवार को घर लौट रहे बाइक सवार प्रधानाचार्य देवेंद्र यादव की बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के लार मार्ग पर अपराह्न बाद साढ़े तीन बजे नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह साथ पढ़ाने वाली शिक्षिका कंचन सिंह के साथ लौट रहे थे। बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली और भागने लगे। प्रधानाचार्य ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके हेलमेट पर सटाकर पिस्टल से गोली मार दी। गोली हेलमेट को पार करते हुए प्रधानाचार्य के चेहरे पर जा लगी। इससे प्रधानाचार्य लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।

loader

Trending Videos

शिक्षिका ने आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सियर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन परिजन उन्हें मऊ लेकर चले गए। मऊ में इलाज के दौरान ही प्रधानाचार्य की मौत हो गई।

बेल्थरारोड नगर के यादव नगर तिनमुहानी के निवासी देवेंद्र यादव देवरिया के लार रोड स्थित भरौली राजकीय कंपोजिट स्कूल के प्रधानाध्यापक थे। उसी स्कूल में यादव नगर की ही कंचन सिंह भी पढ़ाती हैं। रोज की तरह प्रधानाचार्य और शिक्षिका एक साथ बाइक से बेल्थरारोड नगर के यादव नगर लौट रहे थे। 

इसे भी पढ़ें; Varanasi News: दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को वकीलों ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, छावनी में तब्दील हुई कचहरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *