{“_id”:”673510b96c1be346ff02af07″,”slug”:”print-roll-finished-report-being-written-on-the-back-of-the-leaflet-orai-news-c-224-1-ori1005-122119-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: प्रिंट रोल खत्म, पर्चे में पीछे लिखी जा रही रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रिंट रोल खत्म हो जाने से मरीजों के पर्चे पर ही लैब टेक्नीशियन जांच रिपोर्ट लिखकर दे रहे हैं। एसीएमओ ने निरीक्षण के दौरान नाराजी जताई। वहीं परिसर में अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाने के लिए जगह का भी चयन किया गया है। शीघ्र ही जरूरतमंदों के लिए जांच सुविधा मुहैया होगी।

सीएचसी में प्रतिदिन लगभग 500 से 700 मरीज उपचार के लिए आते हैं। मरीजों की संख्या में जनपद में सीएचसी पहला स्थान रखता है। सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि लगातार अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग शासन को भेजी जा रही थी। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की स्वीकृति मिल गई है। मशीन लगाने से पहले पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगवा दी जाएगी।

इसको लेकर एसीएमओ अरविंद भूषण बुधवार को चिकित्सालय पहुंचे। जहां उन्होंने चिकित्सक डॉ. राजीव दुबे व डॉ. विनोद कुमार राजपूत के साथ बैठक की और मशीन लगाए जाने वाले संभावित स्थानों को देखा। टीम ने नए भवन में पैथोलॉजी के बगल में मशीन लगाने पर विचार किया। इसके अलावा उन्होंने महिला चिकित्सक डॉ. गरिमा सिंह से भी बात की और महिलाओं की भीड़ को देखते हुए उनके बैठने की व्यवस्था नए भवन में कराने के निर्देश दिए। पैथोलॉजी में जांच के दौरान देखा कि अवधेश झा अपने बच्चे की सीबीसी जांच कराने आए थे। उनकी जांच रिपोर्ट लैब टेक्नीशियन द्वारा पर्चे के पीछे ही लिखे जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और रिपोर्ट प्रिंट रोल पर न देने का कारण पूछा जिस पर बताया गया कि प्रिंट रोल खत्म हो गया है।

उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक से बात कर प्रिंट रोल मंगवाने के लिए कहा। एसीएमओ अरविंद भूषण ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *