prisoner came to appear in Firozabad court ate pieces of glass his condition worsened admitted to trauma cente

बंदी चबा गया कांच के टुकड़े
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद जनपद न्यायालय में बृहस्पतिवार को पेशी के लिए लाए गए हत्यारोपी ने पलक झपकते ही कांच के टुकड़े खा लिए इससे उसकी हालत बिगड़ गई। वह गश खाकर नीचे गिर गया। यह सब देख सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। सुरक्षाकर्मी आनन-फानन उसे लेकर सरकारी ट्राॅमा सेंटर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। देर शाम तक उसका उपचार जारी रहा।

थाना लाइनपार के मोहल्ला आजाद नगर निवासी पंकज को 2020 में राजकीय रेलवे पुलिस ने हत्या के बाद शव को छिपाने के मामले में जेल भेजा था। उसका मामला तभी से न्यायालय में विचाराधीन है। बृहस्पतिवार को जिला कारागार से कड़ी तलाशी के बाद उसे पेशी के लिए जनपद न्यायालय लाया गया। न्यायालय में पहुंचने से पहले ही उसने सुरक्षाकर्मियों से नजर बचाकर जेब से निकालकर कांच के टुकड़े खा लिए। देखते ही देखते वह बेहोश होकर गिर गया। उसके बेहोश होकर गिरते ही सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए।

सुरक्षाकर्मी उसे लेकर आनन-फानन सरकारी ट्राॅमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे भर्ती कर लिया और उसका उपचार शुरू करा दिया। देर शाम तक उसका उपचार चलता रहा। जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – लेखपाल घूसकांड: खतौनी में नाम बदलने के एवज में 10 लाख की घूस, कार में मिली नोटों की गड्डियां; आरोपी निलंबित

भर्ती करने के बाद दी अधिकारियों को जानकारी

पेशी के दौरान बंदी द्वारा कांच के सेवन करने से उसकी हालत बिगड़ गई। सुरक्षाकर्मियों ने उसे लाकर सरकारी ट्राॅमा सेंटर में भर्ती करा दिया। भर्ती कराने के बाद अधिकारियों को जानकारी दी गई। उसके बाद भी अधिकारी कांच का सेवन करने का कारण नहीं जान सके। जिला कारागार के जेलर आनंद सिंह ने बताया कि पेशी के दौरान बंदी की पेट दर्द होने से तबियत बिगड़ने की जानकारी हुई है। उसके द्वारा कांच का सेवन करने की जानकारी नहीं है। अभी तक वह सरकारी ट्राॅमा सेंटर से कारागार नहीं पहुंचा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *