prisoner died in jail in Firozabad wife said if she does not get justice she will commit suicide

मृतक आकाश की पत्नी पिंकी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


सुहागनगरी फिरोजाबाद के नगला पचिया निवासी अनुसूचित जाति के बंदी आकाश की जेल में मौत के बाद घमासान जारी है। उसकी पत्नी पिंकी ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। कहा कि प्रशासन ने जबरन अंतिम संस्कार करा दिया है। 

मृतक की पत्नी पिंकी ने शनिवार को मीडिया में बयान दिया। उसने कई चौंकाने वाली बातें कही। कहा कि मेरे पति को थाने में पीटा। मुझसे 50 हजार रुपये की मांग की गई थी। पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार करा दिया। अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्याय न मिलने पर मैं आत्मदाह कर लूंगी। 

यह है मामला

चोरी के आरोप में 19 जून को जेल भेजे गए बंदी की मौत के बाद बवाल हो गया था। मृतक के परिजनों और लोगों ने शुक्रवार देर शाम न्यायिक जांच की मांग को लेकर हंगामा किया था। पुलिस की एक बाइक फूंक दी थी। पांच से छह राउंड गोलियां भी चलाई गईं थी। सीओ व सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य पुलिस कर्मियों ने भागकर जान बचाई थी। पांच पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे। एसएसपी ने टीम के साथ पहुंचकर पथराव कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें