एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि जल्द ही पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की संयुक्त टीम सर्वे करेगी। मंदिर के जीर्णोद्धार में जितना भी काम होगा, उतना मंदिर से जुड़े लोग बताएं। मंदिर को संवारने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।


Prithvinath temple will be renovated BJP leaders are competing to take credit

एमएलसी विजय शिवहरे।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा में पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के विकास का प्रस्ताव तैयार कराने के लिए भाजपा के दो नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ मच गई है। शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री और आगरा दक्षिण के विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने इसे अपनी पहल का परिणाम बताया तो एमएलसी विजय शिवहरे ने विकास प्रस्ताव के लिए पैरवी किए जाने का पत्र जारी किया। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के विकास का प्रस्ताव मंजूर होने पर शनिवार को दोनों नेताओं के समर्थकों ने अपने नेताओं का सम्मान किया।

Trending Videos

शनिवार दोपहर लगभग एक ही समय पर भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय और भाजपा एमएलसी विजय शिवहरे का मंदिर मामले में सम्मान हुआ लेकिन अलग-अलग जगहों पर। एमएलसी विजय शिवहरे ने ऐतिहासिक पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि जल्द ही पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की संयुक्त टीम सर्वे करेगी। मंदिर के जीर्णोद्धार में जितना भी काम होगा, उतना मंदिर से जुड़े लोग बताएं। मंदिर को संवारने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *