बदायूं के बिल्सी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार को आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं था। 


private hospital caught fire in Budaun

निजी अस्पताल में लगी आग
– फोटो : संवाद



विस्तार


बदायूं के बिल्सी रोड स्थित अपोलो अस्पताल में मंगलवार की रात दीये से आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर और एक एलपीजी सिलिंडर रखा था। स्टाफ ने आनन-फानन इन सिलिंडरों को अस्पताल से बाहर निकाला। इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड यूनिट मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी सुनील सिंह समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड यूनिट ने पानी की बौछार कर आग बुझाई। 

Trending Videos

गनीमत रही कि मंगलवार को अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपावली के अवसर पर अस्पताल परिसर में दीपक जलाकर रखे गए थे। दीपक से किसी तरह आग लग गई। आग से काफी सामान जल गया है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। यह अस्पताल कोतवाली क्षेत्र के गांव कुआं डांडा निवासी लोकेश यादव का है। बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालित हो रहा था। सीएमओ रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। 







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *