लखनऊ। सरोजनीनगर में शनिवार देर रात दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट वोल्वो बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। सीटों पर बैठे यात्री नीचे गिर गए। हालाकि यात्री चोटिल नहीं हुए। लेकिन ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना के बाद एनएचएआई के कर्मचारियों ने घायल ट्रक चालक को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उसे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं बस पर सवार यात्रियों को दूसरी बस से बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक बिहार के मोतिहारी जिले में रहने वाला बस चालक सुजीत सिंह गांव में ही रहने वाले परिचालक अनिल राम के साथ वोल्वो बस लेकर दिल्ली से बिहार जा रहा था। बस में 40 यात्री सवार थे। शनिवार रात करीब डेढ़ बजे वह जैसे ही हरदोई रोड की ओर से किसान पथ होते हुए रायबरेली रोड की तरफ जा रहा था। तभी सरोजनीनगर में गहरू-पिपरसण्ड के बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बस में जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही बस पर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालाकि इस घटना में बस पर सवार किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई। लेकिन बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि इस हादसे में रायबरेली जिले का ट्रक चालक सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंचे एनएचएआई कर्मचारियों ने आनन फानन सूरज को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन वहां से चिकित्सकों ने उसे लोकबंधु अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस से बिहार के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।