बच्ची को गोद देने के लिए शपथ बनवाने आई दो महिलाएं उस समय घबरा गईं, जब वहां पुलिस आ पहुंची। पुलिस पूछताछ में पता चला कि जन्म देने वाली मां कानून प्रक्रिया के तहत अपनी बच्ची को दूसरी महिला को गोद देना चाहती है। 


Process of adopting a child mother who gave birth to the child got confused then got proper advice

नवजात शिशु (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : freepik.com



विस्तार


आगरा कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को तीन महिलाएं और तीन युवक नवजात बच्ची को लेकर आए थे। इनमें एक महिला अपनी बच्ची को दूसरी महिला को गोद देने के लिए शपथ बनवाना चाहती थी। कुछ लोगों ने उनकी बातों को सुन लिया। इस पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने पूछताछ की। एक महिला ने मर्जी से बच्ची को गोद देने की बात कही। पुलिस ने उन्हें कानूनी प्रक्रिया अपनाने को कहा। नाम-पते की जानकारी लेने के बाद उन्हें जाने दिया।

loader

Trending Videos


 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *