
काम करता श्रमिक। (फाइल)
– फोटो : संवाद
विस्तार
राजधानी लखनऊ में इस्राइल के लिए श्रमिकों के चयन की प्रक्रिया अलीगंज स्थित आईटीआई परिसर में 26 नवंबर से शुरू हो रही है। तीन दिसंबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया में पंजीकृत आठ हजार श्रमिक शामिल होंगे। पिछली बार की अपेक्षा छह हजार ने कम पंजीकरण कराया है।
विभाग के अनुसार, एडमिट कार्ड धारकों हो परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। इस्राइल ने श्रमिकों की टेस्टिंग में सख्ती की है। चयन के लिए वही श्रमिक शामिल होंगे, जिन्हें कौशल शिक्षा और अंग्रेजी भाषा की जानकारी हो। एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, मूल पासपोर्ट और चार पासपोर्ट आकार की फोटो लानी होगी।
आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि अन्य राज्यों के श्रमिकों का भी टेस्ट होना है। हर दिन एक हजार श्रमिकों को टेस्टिंग के लिए बुलाया जाएगा। संस्थान में अभिभावकों और बिना एडमिट कार्ड वाले श्रमिकों को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
कौशल की कमी से पंजीकरण में गिरावट
