बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रो. यूवी किरण को कार्यवाहक कुलसचिव बनाया गया है। उन्होंने पदभार गृहण कर लिया है।
{“_id”:”673c9c586e4237f00a05edff”,”slug”:”prof-uv-kiran-becomes-the-registrar-of-bbau-2024-11-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बीबीएयूः प्रो. यूवी किरण बनी कार्यवाहक कुलसचिव, पदभार ग्रहण किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

प्रो. यूवी किरण
– फोटो : amar ujala
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रो. यूवी किरण को कार्यवाहक कुलसचिव बनाया गया है। प्रो. किरण ने जिम्मेदारी मिलने के बाद कार्यवाहक कुलसचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। वर्तमान में वह विश्वविद्यालय के मानव एवं परिवार अध्ययन विभाग में शिक्षक एवं गृहविज्ञान विद्यापीठ की डीन हैं।
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने सोमवार को कुलसचिव अश्विनी सिंह को अनुशासनात्मक कार्यवाही चलने के आरोप में निलंबित कर दिया था। मालूम हो कि कुलपति और रजिस्ट्रार के बीच प्रशासनिक कार्यों को लेकर तनातनी थी।
रजिस्ट्रार पद से निलंबित किए गए डॉ. अश्विनी सिंह ने बताया कि कुलपति ने किन कारणों से उन पर कार्रवाई की इसकी जानकारी नहीं है। उन्हें किसी भी तरह का कोई कारण बताओ नोटिस भी नहीं जारी किया गया। अगर उनसे किसी भी तरह का जवाब तलब किया जाता है तो वह उसका उत्तर देंगे।