Professor got job in Panchkarma department of BHU on basis of fake caste certificate

BHU
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीएचयू के पंचकर्म विभाग में नियुक्ति के लिए फर्जी जाति प्रमाणपत्र का इस्तेमाल का मामला सामने आया है। पंचकर्म विभाग में नियुक्त प्रोफेसर ने ना सिर्फ नियुक्ति बल्कि बीएमएस में दाखिले के लिए भी इसका इस्तेमाल किया है। इसकी शिकायत बीएचयू के कुलपति और आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य से की गई है।

बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के पंचकर्म विभाग में कार्यरत प्रो. जयप्रकाश सिंह ने नियुक्ति और दाखिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया है। इसका खुलासा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में हुआ है। जनसूचना अधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि प्रो. जयप्रकाश सिंह का जाति प्रमाणपत्र तहसील से जारी नहीं किया गया है। 

शिकायतकर्ता गौतम घोष ने कुलपति को लिखे गए शिकायती पत्र में कहा है कि बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के पंचकर्म विभाग में कार्यरत प्रो. जयप्रकाश सिंह ने आरक्षण का लाभ लेने के लिए जिस जाति प्रमाणपत्र का उपयोग किया है वह फर्जी है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *