programs organized in schools and colleges on Christmas Eve

सिकंदराराऊ के टैगार इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस पर कार्यक्रम आयोजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या पर हाथरस जनपद के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यार्थियों ने कैरल सिंगिंग प्रस्तुत की। सेंटा क्लॉज ने बच्चों को मिठाई व उपहार दिए। 

हाथरस के सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में जूनियर व सीनियर विंग के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने कैरल सिंगिंग प्रस्तुत की। साथ ही नेटिविटी के माध्यम से प्रभु येशु के जन्म की सुन्दर झांकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा ने कहा कि क्रिसमस हमें प्यार देने व खुश रहने का सन्देश देता है। आज के दिन हर साल विश्व में सांस्कृतिक समारोह मनाये जाते है। यह पर्व सांस्कृतिक उत्सव के रूप में भारत तथा अन्य देशों में मनाया जाता है। कॉलेज के प्रबंधक फादर जॉर्ज पॉल ने सभी को प्रभु येशु के जन्म की बधाई दी। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाई वितरित की गई।

 

रुहेरी स्थित ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल में क्रिसमस पर्व पर सेंटा क्लॉज ने बच्चों को मिठाई व उपहार दिए। स्कूल के प्रबंधक यदुवीर सिंह, प्रधानाचार्य सुनील पचौरी व उप प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा ने बताया कि इस पर्व में सेंटा क्लॉज उपहार के रूप में खुशियां बांटता है। यह पर्व सर्व धर्म समभाव का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहार अलग अलग हो सकते हैं लेकिन सभी का उद्देश्य समाज में खुशियां बढ़ाना है। इस मौके पर आलोक कुमार, अंकुर शर्मा, मो शमीम, कौशल श्रोती, मनोज कुमार, रश्मि श्रोती, योगेश कुमार, गिरीश कुमार, हिमांशी गर्ग, मिथलेश खन्ना आदि उपस्थित थे। 

राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर में तुलसी पूजन व क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्य चारु गुप्ता व कोषाध्यक्ष मधु लोहिया ने तुलसी पूजन कर विद्यालय की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। हिंदी अध्यापिका नूतन शर्मा ने पूजा मन्त्र गायन किया। इस मौके पर बच्चों ने तुलसी भजन गया तथा प्री प्राइमरी के बच्चों ने क्रिसमस के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *