Property dealer beaten with baseball bat in Shastripuram kept screaming people saved his life

प्राॅपर्टी डीलर पर हमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के शास्त्रीपुरम में रविवार रात को प्राॅपर्टी डीलर को चार हमलावरों ने कार से खींचकर बेसबाल बैट से पीटा। आसपास के लोग बचाने पहुंचे तो हमालवर भाग निकले। प्राॅपर्टी डीलर ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

सुनारी, शास्त्रीपुरम के रहने वाले विशाल भारद्वाज प्राॅपर्टी डीलर हैं। उन्होंने बताया रविवार को वह मां और पत्नी के लिए केक और चाकलेट खरीदने शास्त्रीपुरम गोल चक्कर के पास एक दुकान पर आए थे। खरीदारी के बाद कार में बैठे ही थे। तभी बेसबाल बैट, डंडों से लैस चार युवकों ने घेर लिया।

उन्हें कार से खींच कर पीटना शुरू कर दिया। एक हमलावर ने अपने चेहरे पर साफी बांध रखी थी। आसपास के लोगों के इकट्ठे होने पर हमलावर भाग निकले। प्राॅपर्टी डीलर ने आशंका जताई है कि वह उसकी हत्या करने आए थे। । इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूसरी घटना सोमवार की रात बसई चौकी के पास हुई। यहां युवकों के दो गुटों में बेल्टों से जमकर मारपीट हुई। दो युवकों ने बेल्टों से एक युवक पर हमला कर दिया। बचाव में युवक ने भी बेल्ट चलाई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *