बदायूं के उझानी के मोहल्ला गौतमपुरी में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने घर के दूसरी मंजिल के कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। युवक के भाई ने मोहल्ले के ही उसकी प्रेमिका पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम को भेजा। युवक की मौत से परिवार में कोहराम गया।
मोहल्ला गौतमपुरी निवासी ब्रजपाल प्रॉपटी डीलर है। उनके बेटे विपिन कुमार (22) ने बृहस्पतिवार शाम चार बजे घर के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इससे घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर आई पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इससे पूर्व परिजनों ने युवक का शव फंदे से उतार लिया।
मोहल्ले की युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पूछताछ में युवक के भाई नितिन ने बताया कि विपिन का मोहल्ले के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने चोरी छिपे शादी भी कर ली। इस वजह से वह उसके भाई के साथ ही रहने चाहती थी। इसको लेकर एक साल पूर्व दोनों के परिवार में मुकदमेबाजी भी हुई थी, लेकिन तब से मामला शांत चल रहा था।
यह भी पढ़ें- Budaun News: रोडवेज बस की टक्कर से ईंट भट्ठा कारोबारी के बेटे की मौत, बाइक से जा रहे थे पिता के पास
विपिन कुमार की आत्महत्या के बाद नितिन का आरोप है कि युवती उनके भाई से 50 हजार रुपये मांग रही थी। रुपये नहीं देने पर वह उसे ब्लैकमेल कर पुलिस से शिकायत करने की धमकी दे रही थी। इससे उनका भाई अवसाद में आ गया था।
हालांकि परिजनों ने अभी इस आरोप की पुलिस को लिखित में तहरीर नहीं दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उझानी कोतवाल नीरज मलिक ने बताया कि तहरीर व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।