लखनऊ। मड़ियांव और गुडंबा थाने की पुलिस जल्द ही गैंगस्टर के तीन आरोपियों की 93.50 लाख की संपत्ति जल्द कुर्क करेगी। इन पर गिरोह के साथ गोहत्या और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।
जेसीपी अपराध की कोर्ट के अनुसार फैजुल्लागंज निवासी शुभम सोनकर पर मड़ियांव थाने में चोरी के 11 मुकदमे दर्ज हैं। इस पर मड़ियांव थाने से ही गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। आरोपी ने अपराध के जरिये अर्जित रकम से 50 लाख की संपत्ति अर्जित की है। शुभम ने 2023 से गिरोह बनाकर अपराध शुरू किया था। मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी माे. हारून पर मड़ियांव थाने में 11 चोरी के केस दर्ज हैं। इस पर भी मड़ियांव थाने से गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। हारून सैरपुर के सैदापुर का रहने वाला है। आरोपी ने अपराध से 35 लाख की संपत्ति हासिल की है।
जेसीपी अपराध की कोर्ट ने गुडंबा के भाखामऊ निवासी आरिफ की भी 8.50 लाख की संपत्ति कुर्क करने का आदेश पारित किया है। गोवध, आर्म्स एक्ट, चोरी के सात मुकदमे गुडंबा थाने में दर्ज हैं। आरोपी पर गुडंबा थाने से गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है।
