
Jalaun उ०प्र० के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी ने व अन्य अधिकारियों के साथ कार्यालय EVM,VVPAT वेयरहाउस 1, 2, का प्रस्तावित मासिक स्थलीय निरीक्षण
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Aug 14, 2025 #in pursuance of the directions of the Election Commission of India, #New Delhi and Chief Electoral Officer, #Today, #U.P.
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं अमित सिंह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, EVM-VVPAT, उत्तर प्रदेश के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस प्रथम एवं द्वितीय का प्रस्तावित मासिक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान ईवीएम लॉग-बुक पर टिप्पणियां अंकित की गईं तथा पुलिस गार्ड के ड्यूटी रोस्टर का भी अवलोकन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी, EVM-VVPAT, उत्तर प्रदेश के द्वारा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटर सिस्टम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी बैकअप की भी जांच की गई।
इस अवसर पर संजय कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अखिलेश तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण/प्रभारी अधिकारी, ईवीएम-वीवीपैट, जालौन, सुश्री नेहा ब्याडवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट उरई, इंचार्ज, EVM-VVPAT वेयरहाउस, तलहा मज़हर, ईवीएम सहायक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
