आगरा के ताजगंज क्षेत्र के जिस गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारा, वहां से 16 साल की एक लड़की को भी मुक्त कराया गया। ये लड़की कानपुर की रहने वाली है। इस लड़की ने बताया कि किस तरह उसकी मासूमियत को बेच दिया गया। 


Prostitution Exposed In Agra Minor Girls Being Forced To Do Dirty Work Objectionable Items Recovered

युवती सांकेतिक और गेस्ट हाउस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


आगरा के ताज व्यू तिराहा (ताजगंज) के पास स्थित श्यामजी पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार कराया जा रहा था। प्रयागराज की एनजीओ फ्रीडर्म फर्म की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। गेस्ट हाउस संचालक पिता-दो पुत्रों के साथ तीन दलाल पकड़े गए। कमरे में कानपुर की 16 वर्षीय किशोरी मिली। उसको मुक्त कराया गया। मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।

loader



 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *