हेलो…मैं स्पा सेंटर से बोल रहीं हूं। क्या आपको स्पा सेंटर की सर्विस चाहिए। हां में जवाब आने के बाद युवती ग्राहक को स्पेशल सर्विस देने की बात कहकर स्थान और समय व्हाट्सएप पर मैसेज कर देती है। साथ ही व्हाट्सएप पर पसंद की युवती का फोटो भी भेज दिया जाता है। व्हाट्सएप कॉल पर ही देह व्यापार की डीलिंग हो जाती है। शहर में एक नहीं, बल्कि कई स्पा सेंटरों की आड़ में स्पेशल सर्विस के नाम पर देह व्यापार का खेल चल रहा है।

loader

नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि बीते दिनों दो स्पा सेंटर से पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि युवतियां सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क करती थीं। इसके बाद नंबर एक्सचेंज होते थे और व्हाट्सएप कॉल पर ग्राहकों से डीलिंग होती थी। स्पा सेंटर की सर्विस के लिए ग्राहकों की हां आने के बाद ही स्पेशल सर्विस के बारे में पूछा जाता था। फिर ग्राहकों को पसंद की युवती के फोटो व्हाट्सएप पर भेज दिए जाते थे। इस सर्विस के लिए ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता था।

 




Trending Videos

Prostitution in spa centers: Different rates for special services first send photos of the girls then deal

स्पा सेंटर में छापा
– फोटो : अमर उजाला


आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया है कि शहर में ऐसे कई स्पा सेंटर हैं, जहां देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इधर, दो स्पा सेंटरों का भड़ाभोड़ होने के बाद पुलिस गहराई से मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने दो दलालों समेत चार आरोपियों को जेल भी भेज दिया है। वहीं दोनों स्पा सेंटरों को सीज कराकर कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज पर लापरवाही के चलते कार्रवाई की है।


Prostitution in spa centers: Different rates for special services first send photos of the girls then deal

स्पा सेंटर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसीि


स्पा सेंटर संचालकों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित

इधर, एसएसपी श्लोक कुमार ने कृष्णा नगर क्षेत्र में ब्लाॅसम थाई स्पा एंड सैलून और हेवन स्पा सेंटर के संचालकों के नाम सामने आने के बाद उनकी तलाश जारी है। आरोपियों में आगरा के जितेंद्र राठौर, जीतू तोमर, अशोक तोमर, कन्हैया ठाकुर और दिल्ली के पंकज कपूर व अरमान शामिल हैं। इन आरोपियों की तलाश के लिए सर्विलांस समेत तीन टीमें गठित की गई हैं। सीओ क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

 


Prostitution in spa centers: Different rates for special services first send photos of the girls then deal

स्पा सेंटर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मॉडल शॉप और बाजारों में स्पा सेंटर का होता था प्रचार

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि स्पा सेंटर सोशल मीडिया के जरिए विज्ञापन प्रसारित करते थे। इसके अलावा सेंटर संचालकों ने कुछ लोगों को माउथ पब्लिसिटी के लिए हायर किया हुआ था। ये मथुरा में मॉडल शॉप और बाजारों में लोगों के बीच बैठकर स्पा सेंटर का प्रचार करते थे। पकड़े गए युवकों में एक स्पा सेंटर का प्रचार करने वाला भी शामिल है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि ग्राहक से स्पेशल सर्विस के बारे में पूछा जाता था। यदि ग्राहक तैयार होता था तो उसे स्पेशल सर्विस उपलब्ध कराई जाती थी। इस सर्विस का अतिरिक्त चार्ज भी लिया जाता था।

 


Prostitution in spa centers: Different rates for special services first send photos of the girls then deal

स्पा सेंटर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


देह व्यापार होने की पुलिस को मिली थी शिकायत

पुलिस के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी एक व्यक्ति ने क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार होने की शिकायत की थी। इसमें एक का नाम ब्लोसम थाई स्पा एंड सॉल्यूशन और दूसरे का हेवन स्पा है। इन स्पा के अंदर क्या होता है, इसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस ने स्पा सेंटर में बोगस ग्राहक बनाकर भेजे। इन ग्राहकों ने यहां जानकारी की, तो राज खुल गया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *