loader

Prostitution was going on under the guise of spa center in housing development



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सीपरी बाजार थाना इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने छापा मारकर स्पा सेंटर से तीन युवतियां, एक ग्राहक और एक दलाल को गिरफ्तार किया है।

भवन मालिक और स्पा सेंटर संचालक पर भी कार्रवाई की तैयारी है। आवास विकास स्थित एक भवन की दूसरी मंजिल पर लंबे समय से साइन वेलनेस यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इसकी आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सेंटर में झांसी और बाहरी जनपद की लड़कियों को देह व्यापार के लिए बुलाया जाता है। बृहस्पतिवार शाम छह बजे सीपरी बाजार पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर सेंटर से तीन युवतियों को दबोच लिया। ये युवतियां वाराणसी, बुलंदशहर और रक्सा की रहने वाली हैं। सेंटर में एक ग्राहक और एक दलाल भी मिला। दलाल ग्राहकों को स्पा सेंटर लाता था। युवतियों को भी वह सेंटर पर पहुंचाता था। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। कार्रवाई के दौरान सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी, अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट गोपेश तिवारी, सीपरी बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह और महिला थाने की पुलिस मौजूद रही। सीपरी बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि भवन मालिक और स्पा सेंटर संचालक के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पिछले बीस दिनों के दरम्यान देह व्यापार के धंधे पर पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले सीपरी बाजार थाना इलाके के अयोध्यापुरी में एक मकान में देह व्यापार का अड्डा संचालित होते हुए पकड़ा था।य



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *