संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 23 Feb 2025 11:50 PM IST
{“_id”:”67bb6707e4cc61a7a40a503d”,”slug”:”protest-against-bhim-army-meeting-two-youths-beaten-up-kasganj-news-c-175-1-kas1002-128274-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: भीम आर्मी की बैठक का विरोध, दो युवकों को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 23 Feb 2025 11:50 PM IST

सहावर। क्षेत्र के गांव नगला नाहर में भीम आर्मी की बैठक करना दो दलित युवकों को महंगा पड़ा गया। गांव के ही कुछ लोगों ने मीटिंग का विरोध कर दिया और मीटिंग नही करने दी। आयोजक युवकों की पिटाई कर दी। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। क्षेत्र के गांव नगला नाहर निवासी सुरेश व संदीप ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बृहस्पतिवार को गांव में भीम आर्मी की बैठक प्रस्तावित थी। तभी गांव के अनुराग मिश्रा, विनय मिश्रा, उदय मिश्रा व किशन मिश्रा, सुनील, रघवीर प्रसाद एकत्रित होकर लाठी-डंडा लेकर वहां आ गए और बैठक का विरोध करने लगे। जाति सूचक गाली देते हुए बोले कि तुम गांव के बहुत बड़े नेता बन रहे हो। युवकों ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडों से दोनों पिटाई कर दी। मामले की जानकारी जब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने रविवार को थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।