
जैतपुर में स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को जैतपुर के सभी बाजार बंद कर कारोबारी उपखंड अधिकारी के कार्यालय पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर के विरोध के साथ ही बिजली कटौती को लेकर भी उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई, शैड्यूल के मुताबिक बिजली सप्लाई दिए जाने, बिलों में संशोधन के नाम पर उत्पीड़न न किए जाने की मांग एसडीओ के सामने रखी गई। इस दौरान झड़प भी हुई। एसडीओ से विभाग के रवैये को लेकर नाराजगी जताई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरिओम तिवारी आदि बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर एसडीओ को कमलेश जैन, राजू नौपुत्रा, सुबोध शर्मा, राकेश प्रधान, भाव सिंह नरवरिया, केके यादव, मुकेश कुमार, गुट्टी शर्मा, अवनीश नौपुत्रा, गुड्डू नौपुत्रा, रंजीत राठौड आदि ने ज्ञापन सौंपा था।