Protested against waterlogging by standing in water, demonstrated

जमुनहा बाजार में  प्रदर्शन करते क्षेत्रवासी।

तुलसीपुर (श्रावस्ती)। जमुनहा-भवनियापुर के जमुनहा बाजार में जलनिकासी का इंतजाम न होने से कई दिनों बारिश का पानी भरा है। इससे नाराज लोगों ने सोमवार को पानी में खड़े होकर विरोध-प्रदर्शन किया।

जमुनहा बाजार में प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों का आरोप था कि बाजार में बारिश का पानी के निकलने के लिए कई वर्ष पूर्व नाली बनाई गई थी। जो अब या तो क्षतिग्रस्त हो चुकी है या देखरेख व सफाई के अभाव में पट गई है। जिससे यहां जल निकासी की समस्या है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे खराब स्थिति रामजानकी मंदिर से जमुनहा पुलिस चौकी तक जाने वाले मार्ग पर है। इस मार्ग से होकर पुलिस व एसएसबी के जवान ही नहीं कंपोजिट विद्यालय जमुनहा, प्राथमिक विद्यालय जमुनहा द्वितीय व आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे भी आते-जाते हैं। जो अक्सर पानी में गिर कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में सोमवार को लोगों ने पानी में खड़े होकर जलभराव का विरोध कर प्रदर्शन किया। सभी ने तहसील व ब्लाॅक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन करने वालों में संतोष जायसवाल, मोनू जायसवाल, अनिल साहनी, पंकज गुप्ता, केशव राम मौर्य, आलोक गुप्ता आदि शामिल रहे। सभी ने डीएम से समस्या दूर कराने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *