संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Published by: विमल शर्मा

Updated Fri, 04 Jul 2025 06:17 PM IST

जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले की एनआईए जांच जारी है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सैदुल अमीन के करीबी नवाब और अब्दुल हकीम अपने बेटे के साथ एनआईए कार्यालय में पेश हुए। सात अप्रैल को हुए हमले में सैदुल अमीन को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। 


Punjab grenade attack: Nawab and Abdul Hakim appeared before NIA, are close to Saidul

पंजाब ग्रेनेड हमले में एनआईए की जांच जारी
– फोटो : ANI


loader



विस्तार


पंजाब के भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला करने वाले सैदुल अमीन के करीबी नवाब और सिहाली जागीर के रहने वाले अब्दुल हकीम बेटे के साथ एनआईए कार्यालय में पेश हुए। टीम के अफसरों के जवाब देकर दोनों देर रात तक लौट आए।

Trending Videos

सूत्रों के मुताबिक दोनों से सवालों के जवाब मिलने के बाद एनआईए दोबारा से अमरोहा शहर में छापा मार सकती है। हालांकि, दोनों से एनआईए ने क्या सवाल किए और इन्होंने क्या जवाब दिए यह गोपनीय रख गया है। सात अप्रैल को जालंधर में भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *