Punjabi singer Jasbir Jassi created a stir Taj Mahotsav 2024

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लौंग द लश्कारा….गाना सुनते ही बच्चे और युवा थिरकने लगे। शुक्रवार की रात ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच के पास पार्टी और डांस क्लब सा नजारा दिखा। पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने जैसे ही गाने सुनाने शुरू किए, युवा जस्सी-जस्सी पुकारने लगे। फैंस का प्यार देख जसबीर जस्सी ने मेरा पिया घर आया ओ रामजी, दिल ले गई कुड़ी गुजरात की… आदि गानों की एक के बाद एक प्रस्तुति दी।

ताज महोत्सव में शुक्रवार को शिल्पग्राम में देसी-विदेशी सैलानियों की भीड़ देखने को मिली। जहां लोगों ने खरीदारी के साथ हर राज्यों की संस्कृति व कला की प्रस्तुति मुक्ताकाशीय मंच पर देखी। कार्यक्रम में जम्मू व कश्मीर से आए कलाकारों ने जम्मू और कश्मीर के प्रसिद्ध लोकनृत्य राउफ की प्रस्तुति दी। वहीं आगरा के कलाकारों ने विभिन्नता में एकता की प्रस्तुति दे लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

ताज महोत्सव में आज

मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम

– भजन गायिका स्वाति मिश्रा रात 8:30 बजे।

– बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा रात 9:30 बजे।

सूरसदन

– नाटक बुरे फंसे गुलफाम का मंचन शाम 6:30 बजे।

– कवि सम्मेलन रात 8 बजे से।

अटल उद्यान आई लव सेल्फी पॉइंट

– आकार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान, उज्जैन का मल्हार, रास शाम 6 बजे।

– सोल्स बैंड ऑफ बीट फीवर बैंड की प्रस्तुति शाम 6 बजे।

सदर स्थित मुक्ताकाशीय मंच

– गायन, नृत्य, ढोलक वादन और बैंड की प्रस्तुति शाम 5 बजे से।

ताज व्यू गार्डन

मंडलीय पुष्प प्रदर्शनी पूर्वाह्न 11 बजे से।

मुख्य मंच शिल्पग्राम

नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति सुबह 10 बजे से।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *