संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 25 Mar 2025 12:16 AM IST

Purchase center of chicory and tobacco opened in Etah-Kasganj

लोकसभा में बोलते एटा सपा सांसद देवेश शाक्य ।


loader



कासगंज। एटा कासगंज संसदीय क्षेत्र के सपा सांसद देवेश शाक्य ने संसद में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान किसानों की बदहाली के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि एटा कासगंज में बड़ी संख्या में किसान चकोरी और तंबाकू की खेती करते हैं। किसानों को राहत देने के लिए क्षेत्र में इन उत्पादों की सरकारी खरीद कराए जाने और इन उत्पादों से जुड़े उद्योग स्थापित करने की मांग की।सपा सांसद ने कहा कि किसानों को बैंकों से ऋण नहीं मिल पाता। वह बार बार चक्कर लगाकर थक जाते हैं और साहूकारों से ऊंची ब्याज पर ऋण लेते हैं और ऋण के बोझ के तले दबकर आत्महत्या भी कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद बीज महंगी कीमतों पर मिल रहा है। कृषि उपकरण भी महंगे हैं। इन पर सरकार ने अनावश्यक कर लगाया हुआ है। जिससे उत्पाद महंगे हैं। किसानों की आय भी दोगुनी नहीं हो सकी है। किसान सरकार के जुमलों में उलझे हुए हैं। खाद का कारखाना खोले जाने की भी उन्होंने मांग रखी। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों को 12 लाख की आय तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने नगरपालिका व नगर पंचायतों के द्वारा मनमाने तरीके से आमजनों से गृहकर, जलकर के नाम पर की जा रही अनाब सनाब वसूली पर आपत्ति की। उन्होंने कहा कि आम आदमी किसान टैक्स के बोझ से दबा हुआ है। जनता की कमाई का आधा पैसा टैक्स में जा रहा है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *