Python swallowed jackal alive: आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र में सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब झाड़ी में एक विशालकाय अजगर ने सियार को जिंदा निगल लिया। ये दृश्य देख लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है। 

 


python swallows jackal alive in Agra viral video hindi news

अजगर ने कुछ मिनटों के अंदर ही निकल लिया जिंदा सियार
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव धरियाई में विशालकाय अजगर कुछ ही मिनटों में सियार को जिंदा निगल गया। ये दृश्य जब वहां खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा तो होश उड़ गए। तत्काल ही घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *