Python swallowed jackal alive: आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र में सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब झाड़ी में एक विशालकाय अजगर ने सियार को जिंदा निगल लिया। ये दृश्य देख लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है।
{“_id”:”6724b32911c8be7644051f0e”,”slug”:”python-swallows-jackal-alive-in-agra-viral-video-hindi-news-2024-11-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: अजगर ने कुछ मिनटों के अंदर ही निकल लिया जिंदा सियार, देखकर उड़े लोगों के होश…वीडियो आया सामने”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अजगर ने कुछ मिनटों के अंदर ही निकल लिया जिंदा सियार
– फोटो : अमर उजाला
आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव धरियाई में विशालकाय अजगर कुछ ही मिनटों में सियार को जिंदा निगल गया। ये दृश्य जब वहां खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा तो होश उड़ गए। तत्काल ही घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।