Rae Bareli AIIMS: Security guards committed hooliganism, beat the patient with shoes, video went viral, polic

Rae Bareli AIIMS
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में तैनात सुरक्षा गार्डों की गुंडागर्दी सामने आई है। सुरक्षा गार्डों ने धक्के मारकर न सिर्फ एक मरीज को बाहर कर दिया, बल्कि उसे जूतों से जमकर पीटा। मंगलवार को सोशल मीडिया पर सुरक्षा गार्डों की ओर से मरीज की जूतों व लातघूसों से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। सुरक्षा गार्डों की इस मनमानी से लोगों में आक्रोश और सभी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

एम्स में हर दिन हजारों की तादाद में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। एम्स में तैनात सुरक्षा गार्र्डों की मनमानी तीमारदारों व मरीजों के साथ आए दिन बढ़ रही हैं। इसकी शिकायतें मरीज एम्स प्रशासन से करते हैं, लेकिन कार्रवाई का नतीजा सिफर रहता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई सुरक्षा कर्मी एक मरीज से पहले अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। फिर उसे बाहर खदड़ते हुए उसे जूतों से पीट रहे हैं। मरीज इलाज कराने की गुहार लगाता रहा, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने उसकी एक नहीं सुनी। बताया जा रहा कि यह मरीज इलाज कराने पहुंचा था, लेकिन किसी बात को लेकर उसकी सुरक्षा गार्डों से बहस हो गई। इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी गई।

भदोखर थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय का कहना है कि प्रकरण किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि तहरीर मिलेगी तो निश्चित तौर पर केस दर्ज किया जाएगा। मरीज की जूतों से इस तरह पिटाई किया जाना गलत है। उधर, एम्स के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुयश सिंह ने बताया कि यह घटना गलत है। प्रकरण में कार्रवाई कराई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें