{“_id”:”67854ccc71eff8697b05500c”,”slug”:”rae-bareli-dominant-father-and-son-beat-up-the-farmer-killed-him-by-putting-their-foot-on-his-neck-absconde-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रायबरेली: दबंग पिता-पुत्र ने किसान को पीटा, गले पर पैर रख की हत्या; हंगामा मचने के बाद हुए फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रायबरेली में किसान की हत्या। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नाथगंज में शराब पीकर दबंग पिता-पुत्र को किसान जमकर पीटा और फिर गले में पैर रखकर हत्या कर दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं आरोपी घर पर ताला डालकर भाग गए। जानकारी मिलने पर एएसपी ने गांव पहुंचकर तफ्तीश की।
Trending Videos
गांव निवासी रामधनी (46) पुत्र सत्य नारायण पासी खेती किसानी करते थे। सोमवार की रात करीब 9:30 बजे वह शौच के लिए खेत पर गए थे। इस दौरान गांव निवासी राम अचल पुत्र कन्हई और उसके पुत्र रोहित ने रामधनी पर हमला कर दिया। बताते हैं कि हमलावर पिता-पुत्र ने रामधनी को लाठी से बेरहमी से पीटा और इसी बीच रोहित ने उनके गले पर पैर रख दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद दोनों भाग गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और रामधनी को महराजगंज सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ महराजगंज यादुवेंद्र बहादुर पाल और कोतवाल जगदीश यादव ने मामले की जानकारी ली। साथ ही एसपी को पूरी घटना से अवगत कराया।
रात करीब 10:30 बजे एएसपी संजीव कुमार सिन्हा गांव पहुंचे तथा उन्होंने पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली। मृतक रामधनी के बेटे राहुल (22) ने बताया कि आरोपी रामधनी और उसका पुत्र रोहित उनके पिता को बराबर बेवजह धमकी देता था। दोनों का गांव में खौफ है। दोनों गुंडई करते हैं और पहले भी मारपीट कर चुके हैं। बताया कि दोनों पिता-पुत्र शराब के नशे में शाम से गांव में घूम रहे थे और रात में घटना को अंजाम दिया।