रायबरेली जिले के ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर में बुधवार रात को फतेहपुर के रहने वाले हरिओम की पीट -पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मंगलवार रात पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह के मुताबिक सभी आरोपियों पर रासुका लगाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि शिव प्रकाश अग्रहरि, शिवम, लल्ली पासी समेत चार आरोपियों को पकड़ा गया है। इस हत्याकांड में अब तक नौ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं 10 से 15 अन्य आरोपियों की पहचान भी की गई है।

loader

हरिओम वाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस का कैंडल मार्च

कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेशभर में कैंडल मार्च किया। इस मार्च के जरिए रायबरेली के ऊंचाहार में पीट-पीट कर मारे गए हरिओम वाल्मीकि को न्याय दिलाने का संकल्प लिया गया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि की भाजपाई गुंडों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। कांग्रेसजनों ने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर दलितों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में, हरिओम बाल्मीकि को न्याय दो के नारे लगाए। लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से गांधी प्रतिमा तक निकाले गए कैंडल मार्च में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, रूद्र दमन सिंह बब्लू, अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ0 शहजाद आलम, राजेंद्र पाल गौतम, तनुज पुनिया आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *