Rae Bareli Lok Sabha: History will be made whether Rahul or Dinesh wins, all preparations for counting of vote

रायबरेली सीट पर राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर।
– फोटो : ANI

विस्तार


आखिर जिस घड़ी का हम सबको बेसब्री से इंतजार था, वह घड़ी आ गई है। चार जून की सुबह आठ बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोराबाजार में कड़ी सुरक्षा में मतगणना होगी। देश की हाईप्रोफाइल मानी जाने वाली रायबरेली सीट पर सबकी नजरें है। मंगलवार को चाहे फिर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी या फिर भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह जीते, इतिहास बनेगा। 

राहुल जीतते हैं तो वह मां सोनिया गांधी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए पहली दफा ही चुनाव जीतने में सफल होंगे। वहीं दिनेश चुनाव जीतते हैं तो भाजपा की अरसे रायबरेली का किला ढहाने की उम्मीद पूरी हो जाएगी। लोकसभा चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे।

अधितकतम 30 राउंड की मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबलों की व्यवस्था की गई है। मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हर राउंड की मतगणना के बाद प्रत्याशीवार मिले वोटों की घोषणा भी लाउडस्पीकर से की जाएगी। डीएम हर्षिता माथुर और एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने सोमवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए।

मतगणना पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोराबाजार में मतगणना की सुचिता को कायम रखने के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। महिलाओं की सुरक्षा के भी बंदोबस्त हैं। बिना पास के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अधिकारियों और मतगणना एजेंटों को अलग-अलग गेट से अंदर प्रवेश मिलेगा।

पहले पोस्टल बैलेटे फिर ईवीएम की मतगणना

सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। यह काम पूरा होने के बाद ही ईवीएम से मतों की गणना शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए अलग से टेबल और मतगणना कर्मियों की व्यवस्था की गई है।

कंट्रोल यूनिट का बटन दबाते ही स्क्रीन पर आ जाएंगे वोट

मतगणना के दौरान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट का बटन दबाते ही स्क्रीन पर संबंधित बूथ पर पड़े वोटों की रिपोर्ट स्क्रीन पर आ जाएगी। किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले, स्क्रीन पर आसानी ने मतगणना एजेंट देख सकेंगे। हालांकि मतगणना एजेंटों, कर्मचारियों आदि को मोबाइल फोन, कलकुलेटर व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ ही बीडी, सिगरेट, गुटखा आदि लेकर अंदर जाने पर रोक लगी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *