रायबरेली डलमऊ के चौदह मील घुरवारा के पास शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में युवक और उसके चार साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं पत्नी व बच्ची घायल हो गई।
जबकि दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया।
