Two died in an accident in Deeh Thana Kshetra in Raebareli.

हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रायबरेली जिले की ऊंचाहार तहसील के गोकना घाट पर गंगा स्नान करके लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को सोमवार को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया।

हादसे में दो युवकों लकी और शुभम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीसरे युवक अनुज पाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक लकी दोस्तपुर बुढ़वारा की ग्राम प्रधान का बेटा है। दुर्घटना डीह थाना क्षेत्र के दोस्तपुर बुढ़वारा गांव के पास हुई। अभी एक सप्ताह पहले ही लकी की शादी हुई थी।

टैंकर परशदेपुर से अठेहा की तरफ जा रहा था। हादसे के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *