Firing between two groups on a dhaba in Unchahar in Raebareli.

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रायबरेली के डलमऊ- ऊंचाहार मार्ग पर बाहरपुर गांव के पास स्थित वाटिका ढाबा पर बुधवार की रात ढाबाकर्मियों व खाना खाने आए एक युवक के बीच मारपीट हो गई। इससे नाराज युवक व उसके साथियों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। गोली खाना खा रहे एक युवक के जांघ में लगी। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

बुधवार करीब 12:00 बजे रात हुई फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने ढाबा  मालिक की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीपुर मजरे शहजादपुर गांव निवासी टिंकू सिंह अपने दो साथियों के साथ ढाबा पर खाना खाने गया था। इस दौरान हाथ धोने को लेकर ढाबा कर्मियों से उसकी कहासुनी हो गई। कर्मियों ने उसकी पिटाई कर भगा दिया। युवक धमकी देते हुए चला गया। कुछ देर बाद वह साथियों के साथ वापस आया और फायरिंग शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें – भाजपा में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का बढ़ रहा इंतजार, लखनऊ से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे दावेदार

ये भी पढ़ें – मुजीब अहमद प्रकरण: कोर्ट के आदेश पर फर्जी ढंग से नाम चढ़वाकर पहुंचा था गैंगस्टर, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

फायरिंग में एक गोली खाना खा रहे गोरखपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पूरे बक्शी निवासी संजय कुमार गुप्ता (35) पुत्र रामजी की जांघ में लग गई। वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने से वहां भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की।

ढाबा मालिक कुलदीप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। सीओ अरूण कुमार नौहवार ने बताया कि मामले में टिंकू सिंह, गदागंज थाना क्षेत्र के सैदलीपुर के रंजीत यादव व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *