Railway Engineer's dead body found in government house in raebareli.

मामले की जांच करते पुलिसकर्मी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह रेलवे में तैनात एक इंजीनियर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इंजीनियर का शव सरकारी आवास में पाए जाने से दहशत फैल गई। पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच की। बताया जा रहा है कि इंजीनियर बीमार चल रहा था।

प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के लालबाग कॉलोनी राजरूप नगर निवासी शशि भूषण पांडे (47) पुत्र ओमकार नाथ पांडे रायबरेली रेलवे स्टेशन में इंजीनियर के पद पर तैनात थे। वह अकेले रेलवे कॉलोनी स्थित आवास में रहते थे। सुबह वह सरकारी आवास पर मृत अवस्था में पाए गए।

ये भी पढ़ें – सीएम योगी का अखिलेश पर तंज: बोले – अच्छा है कि समाजवादियों को भी अब जनसंख्या की चिंता होने लगी है

ये भी पढ़ें – महिला कलेक्शन एजेंट की मौत: बंधन बैंक के मैनेजर व नौ कर्मचारियों पर हत्या का केस दर्ज, बदली जा सकती है धारा

थानेदार संजय कुमार सिंह ने बताया कि इंजीनियर शशि भूषण पांडे काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। फिलहाल घटना की पड़ताल कराई जा रही है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *