अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: ishwar ashish

Updated Fri, 19 Sep 2025 05:16 PM IST

रायबरेली में नौचंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की जांच के लिए जिले में शुक्रवार को सीआईडी की टीम पहुंची। बीते मंगलवार को ट्रैक पर स्लीपर रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई थी।


Raebareli: Conspiracy to derail Nauchandi Express, CID team arrives for investigation

ट्रेन को पलटाने का किया गया प्रयास। (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala



विस्तार


नौचंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश के मामले में सीआईडी टीम शुक्रवार को जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। रेलवे और आरपीएफ के मंडलीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

loader

घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। बताते हैं कि सीआईडी लखनऊ और बनारस की टीम मौके पर पहुंची है। आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा कमांडेंट देवांश शुक्ला और वरिष्ठ मंडल अभियंता इंद्र कुमार भी जांच में सहयोग के लिए पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें –  अटकलों पर लगा विराम… फिर अटक गई सपा नेता आजम खां की रिहाई, इस बार सामने आई ये वजह



ये भी पढ़ें – Bihar Election: लालू के गांव में समोसा अब सिर्फ आलू के भरोसे नहीं, उनके गढ़ में लहरा रहे नीतीश के पोस्टर-बैनर

बीते मंगलवार रात को प्रतापगढ़ के नवाबगंज क्षेत्र के गौरी गांव में रेल ट्रैक पर स्लीपर रखकर नौचंदी को पलटाने की साजिश की गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *