{“_id”:”68cd42a28e0f5d0be201f401″,”slug”:”raebareli-conspiracy-to-derail-nauchandi-express-cid-team-arrives-for-investigation-2025-09-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Raebareli: नौचंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, जांच के लिए पहुंची सीआईडी की टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रायबरेली में नौचंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की जांच के लिए जिले में शुक्रवार को सीआईडी की टीम पहुंची। बीते मंगलवार को ट्रैक पर स्लीपर रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई थी।
ट्रेन को पलटाने का किया गया प्रयास। (फाइल फोटो) – फोटो : amar ujala
विस्तार
नौचंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश के मामले में सीआईडी टीम शुक्रवार को जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। रेलवे और आरपीएफ के मंडलीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। बताते हैं कि सीआईडी लखनऊ और बनारस की टीम मौके पर पहुंची है। आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा कमांडेंट देवांश शुक्ला और वरिष्ठ मंडल अभियंता इंद्र कुमार भी जांच में सहयोग के लिए पहुंचे हैं।