
हादसे में महिला की मौत हो गई।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
संदिग्ध हालत में घर में आग लगने से दंपती अपने बेटे समेत गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर एम्स रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मिल एरिया थाना क्षेत्र के बदीपुर गांव में बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे के आसपास गांव निवासी राम अवध यादव के घर में आग लग गई। इस दौरान घर के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक आग लग गई।
ये भी पढ़ें – अखिलेश यादव बोले- अयोध्या में अरबों के भूमि घोटाले हुए हैं… मामले की जांच की जाए
ये भी पढ़ें – छात्रा पर एसिड अटैक मामले में नया मोड़, मौसेरा भाई ने ही दोस्त संग मिलकर रची थी घिनौनी साजिश
आग की चपेट में आकर राम अवध यादव (38), प्रीति (32) पत्नी राम अवध और बेटा दीपांशु (10) गंभीर रूप से झुलस गए। बताते हैं कि बेटे को बचाने में राम अवध और उसकी पत्नी प्रीति आग की लपटों में फंस गए जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से सभी को एम्स रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान प्रीति यादव की मौत हो गई व राम अवध यादव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। जांच की जा रही है।