raebareli Hariom murder case Grandma wouldn't let me talk to my father on phone Big reveal from daughter

ऊंचाहार कस्बे के नई बस्ती स्थित मृतक हरिओम की पत्नी पिंकी उर्फ संगीता, बेटी अनन्या व ससुर छोटेलाल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


यूपी के रायबरेली के ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर में बुधवार रात चोर समझकर फतेहपुर निवासी हरिओम की पीटकर हत्या के मामले में इकलौती बेटी सामने आई है। पिता हरिओम की हत्या के बाद से इकलौती बेटी अनन्या गमगीन है। पापा के बारे में पूछते ही अनन्या रो पड़ती है। 

loader

कहती है कि पांच माह से पापा से बात नहीं हुई थी। कॉल करती थी तो दादी पापा से बात नहीं कराती थीं। कहती थीं कि पापा बाहर गए हैं। पापा उनसे मिलने घर आ रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई।

बेटी का कहना है कि पापा उनसे बहुत प्यार करते थे। पांच माह पहले जब उनसे बात हुई थी तो कहा था कि दीपावली पर घर आएंगे और उनके लिए कपड़े और मिठाई लाएंगे। अनन्या ऊंचाहार कस्बे के नई बस्ती में नाना छोटेलाल और मां के साथ रहती है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *