
ऊंचाहार कस्बे के नई बस्ती स्थित मृतक हरिओम की पत्नी पिंकी उर्फ संगीता, बेटी अनन्या व ससुर छोटेलाल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
यूपी के रायबरेली के ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर में बुधवार रात चोर समझकर फतेहपुर निवासी हरिओम की पीटकर हत्या के मामले में इकलौती बेटी सामने आई है। पिता हरिओम की हत्या के बाद से इकलौती बेटी अनन्या गमगीन है। पापा के बारे में पूछते ही अनन्या रो पड़ती है।
