यूपी के रायबरेली में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के रिश्ते में भतीजा लगने वाले युवक ने घर में घुसकर शिक्षक की पत्नी की हत्या कर दी। महिला के घर में अकेले होने पर वह लूटपाट कर रहा था। विरोध करने उसने मौत के घाट उतार दिया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामजीपुरम बस्तेपुर की है। यहां के रहने वाले अभिनव तिवारी शिक्षक हैं। वह सलोन के प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। शुक्रवार को अभिनव स्कूल गए थे। उनकी बेटी अनुषा तिवारी कक्षा 09 में पढ़ती है। वह भी स्कूल गई थी। घर में पत्नी स्वप्निल तिवारी थीं।
