यूपी के रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज रेलखंड पर शुक्रवार शाम करीब 6 बजे वंदे भारत ट्रेन की चपेट आकर बालिका की मौत हो गई। वह प्री-नर्सरी में पढ़ाई करती की। स्कूल से घर लौटते समय हादसा हो गया। हादसे में बच्ची की देखभाल करने वाली आया घायल हुई है। जीआरपी हादसे की जांच कर रही है।
बछरावां कस्बा के आजाद नगर निवासी पूनम की बेटी वाणी (03) पटेल नगर के एक प्री-नर्सरी स्कूल में पढ़ती थी। पटेल नगर की रहने वाली गुड्डी (41) आया के रूप में बच्ची की देखभाल करती थीं। प्री-नर्सरी की कक्षा शाम 3 बजे से 6 बजे तक चलती हैं। आया गुड्डी 6 बजे वाणी को पैदल लेकर घर जा रही थीं।
घटना भार्गव भाटिया मोहल्ले के पास गेट संख्या 175-बी की है। यहां रेल ट्रैक पार करते समय प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रही वंदे भारत ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर बच्ची और आया गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने दोनों को सीएचसी, बछरावां पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने वाणी को मृत घोषित कर दिया। गुड्डी को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
मां के साथ नाना के घर रहती थी
बताया गया कि कस्बा के ही रहने वाले भुल्लन की बेटी पूनम का विवाह खीरों क्षेत्र के नीरज के साथ छह साल पहले हुआ था। पूनम को एक बेटी वाणी हुई। कुछ दिनों बाद दोनों में मतभेद हो गया। एक साल से वाणी अपनी मां पूनम के साथ अपने नाना के घर रहती थी। वाणी की मौत से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। जीआरपी थाना बछरावां के चौकी प्रभारी एसके राय ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही है।
