
बछरावां क्षेत्र के चुरुवा हनुमान मंदिर में बजरंगबली की आरती करते राहुल गांधी।
– फोटो : संवाद
बछरावां (रायबरेली)। सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को जनपद की सीमा पर सिंह द्वार स्थित चुरुवा हनुमान मंदिर में माथा टेका। राहुल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हनुमान जी की आरती व पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी ऋषि अवस्थी ने राहुल गांधी को टीका लगाकर आशीर्वाद दिया। राहुल गांधी ने पंडित जी को 501 दक्षिणा दी। पूजा करीब 10 मिनट तक चली।
इसके बाद राहुल का काफिला सुबह 10:40 पर जनपद मुख्यालय की ओर बढ़ गया। राहुल का पहले फुरसतगंज एयरपोर्ट से भुएमऊ गेस्ट हाऊस पहुंचने का कार्यक्रम था। सुबह अचानक राहुल गांधी का कार्यक्रम बदल गया। उन्होंने लखनऊ से सड़क मार्ग होते हुए जिले की सीमा में प्रवेश किया।
जिले की सीमा में प्रवेश करते ही कांग्रेसियों ने राहुल का जोरदार स्वागत किया। राहुल ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया और फिर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश चौधरी, रज्जन मिश्रा, अंकित तिवारी, रमेश शुक्ला, कृपाशंकर शुक्ला, नीरज अवस्थी, अंकित तिवारी मौजूद रहे।