Rahul, Chidambaram and Digvijay should apologize to the country: Uma Bharti

झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मालेगांव बम विस्फोट मामले में कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम एवं दिग्विजय सिंह से देश से माफी मांगने को कहा है। साथ ही पीडीए पाठशाला के बारे में बात करते हुए उन्हेांने कहा कि आजकल बच्चों को गुमराह नहीं किया जा सकता है। वे आज सोशल मीडिया के जरिये साै साल पहले तक की घटनाओं से अवगत हैं।
कांग्रेस का असली चेहरा देश के सामने उजागर हो गया। ऐसे में कांग्रेस नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस सरकार ने मालेगांव मामले में षड्यंत्र करके सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश की। उमा भारती झांसी से निकलने वाली कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। यहां इलाइट चौराहे पर यात्रियों का स्वागत करेंगी। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *