
झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मालेगांव बम विस्फोट मामले में कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम एवं दिग्विजय सिंह से देश से माफी मांगने को कहा है। साथ ही पीडीए पाठशाला के बारे में बात करते हुए उन्हेांने कहा कि आजकल बच्चों को गुमराह नहीं किया जा सकता है। वे आज सोशल मीडिया के जरिये साै साल पहले तक की घटनाओं से अवगत हैं।
कांग्रेस का असली चेहरा देश के सामने उजागर हो गया। ऐसे में कांग्रेस नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस सरकार ने मालेगांव मामले में षड्यंत्र करके सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश की। उमा भारती झांसी से निकलने वाली कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। यहां इलाइट चौराहे पर यात्रियों का स्वागत करेंगी। ब्यूरो